लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में दिखे वोटिंग के अजब-गजब रंग, दुख में खुशी में यूं किया मतदान

alrahatngo

alrahatngo

unique voters- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, इस दौरान कई तरह के अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में कल सुबह परिवार में 39-वर्षीय व्यक्ति की मौत के बावजूद उसकी पत्नी और मां तथा एक दिन पहले अंतिम सांस लेने वाले बुजुर्ग के रिश्तेदारों ने अपने दुख को दरकिनार कर शुक्रवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। पांच भाइयों में दूसरे मदनमोहन खेमानी (74) का बृहस्पतिवार को शहर में निधन हो गया था। उनके भाई मनोज खेमानी ने बताया, ‘‘वह हमेशा मतदान के महत्व के बारे में बात करते थे।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ हमारे संयुक्त परिवार में पात्र मतदाताओं में से 27 लोगों ने आज वर्धमान नगर मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद हमने उठावना (मृत्यु के बाद की रस्म) में हिस्सा लिया।’’

इसी प्रकार तात्या टोपे नगर निवासी अभिनव करहू (39) की लंबी बीमारी के बाद सुबह मृत्यु हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार करने से पहले उनकी मां मैथिली करहू और पत्नी श्रुति ने ज्यूपिटर स्कूल मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र से बाहर निकलते समय उनकी मां ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को महाराष्ट्र की नागपुर समेत पांच सीट पर मतदान संपन्न हुआ।

नवविवाहित जोड़ों ने किया मतदान, व्हीलचेयर पर पहुंचे बुजुर्ग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कई नवविवाहित जोड़े मतदान करने पहुंचे, जिनमें से कुछ ने शादी के बंधन में बंधने के बाद पारंपरिक पोशाक में सज-धजकर मतदान किया तो कुछ ने शादी से पहले मतदान किया। उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दुल्हन के “विदाई” समारोह में देरी हुई ताकि वह मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल सके। विशाल शैंकी ने भद्रवाह शहर में एक बूथ के बाहर अपनी पत्नी मोनिका शर्मा के, मतदान के बाद लौटने का इंतजार करते हुए कहा, “लोगों से मेरी अपील है कि वे देश के विकास के लिए मतदान करें।” राजस्थान के सीकर में धीरज सोनी व पूजा सोनी, उधमपुर में असीम मंगोत्रा ​​व विशाली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में देवेश ठाकुर व गंगोत्री ठाकुर ने शादी के तुरंत बाद वोट डाला।

जयपुर में 95 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी आरएन सिंह व्हीलचेयर पर अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। सिंह ने कहा, “मैं अपना वोट सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं।” बिहार के औरंगाबाद में 92 साल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर उदय सिंह व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे।

अंडमान में शोम्पेन आदिवासियों ने पहली बार की वोटिंग

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहली बार, ग्रेट निकोबार द्वीप समूह के विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूह (पीवीटीजी) शॉम्पेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि ‘शॉम्पेन हट’ नाम के मतदान केंद्र 411 पर सेल्फी भी ली।

 शादी के जोड़े में दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची

बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेखपुरा में एक दुल्हन शादी के जोड़े में शुक्रवार को एक मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेखपुरा के चकदीवान मोहल्ले की रहने वाली सुष्मिता कुमारी सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वाले लोगों शामिल थीं। सुबह शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद वह वहां गईं। कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं पहले अपना वोट डालूंगी और फिर झारखंड के देवघर में अपने ससुराल के लिए रवाना होऊंगी। मेरा परिवार और ससुराल वाले इस पर सहमत हो गए।’’ 

(इनपुट-पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें:

खत्म हुआ पहले चरण का चुनाव, 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के साथ इस राज्य ने मारी बाजी

Lok Sabha Election 2024: 6 जिलों में एक भी वोटर ने नहीं किया मतदान, अलग राज्य की उठाई मांग; जानें CM ने क्या कहा

Latest India News

Source link

alrahatngo
Author: alrahatngo

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स